पैर की नसों में खून क्यों जमता है | पैर की नसों में खून जमने का कारण और लक्षण | Boldsky *Health

2022-12-28 182

पैर की नसों में खून का थक्का जमने की समस्या बहुत खतरनाक होती है। इस समस्या को नजरअंदाज करना शरीर पर भारी पड़ सकता है। सर्दी के मौसम में यह समस्या ज्यादा लोगों में देखने को मिलती है। शरीर में खून नसों के माध्यम से सर्कुलेट होता है। खून का थक्का जमने के पीछे भी कई कारण होते हैं। शरीर के अलग-अलग अंगों में अलग-अलग कारणों से खून का थक्का जम सकता है। पैर की नसों में खून का थक्का जमने को डीप वेन थ्राम्बोसिस कहते हैं। यह समस्या ज्यादा पैर के निचले हिस्से या जांघ में होती है। शुरुआत में इसका इकाज दवाओं से किया जा सकता है, लेकिन गंभीर रूप से इसका शिकार होने पर आपको सर्जरी की भी जरूरत पड़ सकती है। चलिए आपको बताते हैं इस समस्या का कारण और बचाव।

The problem of blood clotting in the veins of the leg is very dangerous. Ignoring this problem can take a toll on the body. This problem is seen in more people in the winter season. Blood circulates through the veins in the body. There are many reasons behind the clotting of blood. Blood clots can form in different parts of the body for different reasons. Deep vein thrombosis is the formation of blood clots in the veins of the legs. This problem mostly occurs in the lower part of the leg or thigh. In the beginning, it can be treated with medicines, but if it is seriously affected, you may also need surgery. Let us tell you the reason and prevention of this problem.

#BloodClotting #BloodClotCause